Bihar BPSC Headmaster Vacancy 2022 Apply : 6421 पदों पर प्रधानाध्‍यापक के पदों पर बहाली

Bihar BPSC Headmaster Vacancy 2022 Apply : 6421 पदों पर प्रधानाध्‍यापक के पदों पर बहाली

Bihar BPSC Headmaster Vacancy 2022 Apply :- Bihar Public Service Commission बिहार में प्रधानाध्यापक (हेडमास्टर) के 6421 पदों की निकली बंपर भर्ती – बिहार लोक सेवा आयोग ने निकाली उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक की नियुक्ति के लिए आवेदन (Bihar BPSC Headmaster Vacancy 2022 Apply) करने का आपको सुनहरा अवसर मिला है । सरकारी नौकरी बिहार में शानदार मौका दिया गया है,

बिहार राज्य सरकार प्रधानाध्यापक (Bihar BPSC Headmaster Vacancy 2022 Apply) के कुल 6421 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है , बिहार लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के नियुक्ति की सूचना जारी कर दिया था ।

Bihar headmaster vacancy details

Bihar BPSC Headmaster Vacancy 2022 Apply -Qualification

शैक्षणिक योग्यता –

  • बिहार लोक सेवा आयोग के सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार के द्वारा बताया गया की निकली भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 % अंकों के साथ आवेदन कर्ता को PG पास होना आवश्यक है।
  • Bc,ebc,sc,st , दिव्यांग , महिला एवं आर्थिक रूप से कमजोर अभियार्थियों के लिए 5 % की छूट है।
    आवेदनकर्ता को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड , बीएएड , बीएससी एड पास होने के साथ-साथ 2012 के बाद किसी भी शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल होना आवश्यक है।
  • संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार के द्वारा बताया गया की बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की ओर से दी जाने वाली फाजिल की डिग्री,मौलाना मझरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय पटना तथा कामेश्वर डक्षसह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय की ओर से दी गई आचार्य की डिग्री PG के बराबर माना जाएगा।

Bihar headmaster vacancy details

  • Bihar headmaster vacancy details
Categoryपदों की संख्या
General2571
EWS639
SC1027
ST66
EBC1157
BC769
BC Woman192
Total6421

इसका चयन प्रक्रिया कैसे होना है –

  • लोक सेवा आयोग का साफ साफ कहना है की प्रधानाध्यापक ( हेडमास्टर) निकली भर्ती प्रक्रिया है वो निर्धारित समय पर सिर्फ लिखित परीक्षा (written exam) के तौर पर होगा।
  • ये लिखित परीक्षा (written exam) ओएमआर शीट (OMR SHEET) पर लेना तय है ।
    जिसमें कुल प्रश्नों (questions) की संख्यां 150 होगी जिसमें सभी प्रश्न का उत्तर देना आवश्यक है, इसमें शामिल प्रश्न जो सामान्य अध्ययन से लिया जाएगा उसकी संख्यां 100 है और बांकी के 50 प्रश्न हैं वो बीएड (Bed) कोर्स से होना तय किया गया है।
  • कुल प्रश्न 150 में से हरेक का आपको अपने से जवाब निकाल कर ओएमआर सीट को रंगना है , इसमें सही होने वाले सभी प्रश्न के लिए 1-1 नंबर फिक्स किया गया है , और आपके द्वारा दी गई एक भी गलत उत्तर के लिए आपके सही उत्तर में से 0.25 अंक काट लिया जाएगा

घर बैठे करे Bihar Panchayati Raj Vacancy 2022 Apply online कैसे करे ।

  • ये परीक्षा का जो समय निर्धारित किया गया है वो सिर्फ 2 घंटे तक का है , इसमें शामिल सभी लोगों को ये जानना जरूरी है की आपके द्वारा अगर किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देने पर उस प्रश्न का कोई भी अंक नहीं काटे जायेंगे न दिए जायेंगे ।
  • क्वालीफाई करने के लिए कम से कम प्रतिशत (%) रखा गया है – जो इस प्रकार है की आपके द्वारा जो लिखित परीक्षा लिए जायेंगे उसमें से पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए 36.5 % , अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए 34% , सामान्य वर्ग के सभी छात्रों के लिए 40 % एवं सभी महिलाओं , एससी – एसटी एवं सभी दिव्यांग छात्रों के लिए 32 % का कम – से – कम क्वालीफाई करने का अंक निर्धारित रखा गया है ।
  • आयोग के द्वारा निर्धारित उम्र सीमा कम – से – कम 31 वर्ष और अधिक – से – अधिक 47 वर्ष होनी चाहिए।
    आयोग के द्वारा सभी कार्यरत शिक्षक जो चाहे पंचायत या नगर निकाय में हो सभी शिक्षक के लिए कम से कम या ज्यादा से ज्यादा आयु / वर्ष इसके अनुसार निर्धारित नहीं की जाएगी ये तय है ।
  • आयोग के द्वारा ये भी जानकारी दी गई है की जो भी शिक्षक सीबीएसई , आईसीएसई , बीएसईबी योगदान प्राप्त शिक्षक जिसका आयु सीमा 1 अगस्त 2021 को 47 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए और 31 वर्ष से कम भी नहीं होनी चाहिए ।
    कुल जो भी अभिभावक हैं उनको सरकार के प्रविधान के अनुसार आरक्षित वर्ग वाले को छूट मिलेगी ।
    आयोग के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अभिभावक का आवेदन के दिन तक उसका उम्र लगभग 53 साल से ज्यादा नहीं हों ।
  • प्रशासनिक एवं कर्मिक सुधार विभाग के निर्देश में भूतपूर्व सैनिकों की उम्र सीमा में 3 साल बताए गए आलोक के अनुसार बताया गया सेवा अवधि के योग को समत्तुल्य दी है।

Bihar BPSC Headmaster Vacancy 2022 Apply -अनुभव (Experience) जरूरी

  • आयोग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रधानाध्यापक (Bihar BPSC Headmaster Vacancy 2022 Apply)  के लिए कम – से – कम 8 से 12 वर्ष तक शिक्षक के पद की नियमित सेवा निर्धारित की गई है
  •  हम आपको ये बता दें की बीपीएससी (Bihar BPSC Headmaster Vacancy 2022 Apply) ने ये साफ कर दिया है की प्रधानाध्यापक के नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन पत्र देने वाले सभी अभ्यर्थियों को अपना एक एक प्रमाण पत्र जो अनुभव संबंधित है वो आवेदन के अंतिम समय से पहले का जारी हुआ प्रमाण पत्र ही मान्य माना जाएगा / यानी 28 मार्च 2022 से पहले का जारी किया हुआ प्रमाण पत्र होना चाहिए ,
  • मैं आपको ये भी बता दूं की बीपीएससी ने अपने निदेशों में ये भी जानकारी स्पष्ट कर दी है की प्रधानाध्यापक नियुक्ति में आवेदन देने वाले जिस भी अभियार्थी का 28 मार्च 2022 से पहले के जारी किया हुआ प्रमाण पत्र नहीं होगा उसका उम्मीदवारी स्पष्ट रूप से बिल्कुल खारिज / रद कर दी जाएगी इसलिए आप सब अपना दस्तावेज पहले से तैयार करके रखें जिससे आपलोगों को कोई परेशानी न हो ।Bihar BPSC Headmaster Vacancy 2022 Apply

महिलाओं के लिए आरक्षित सीट – 2179

  • सभी महिलाओं के लिए बीपीएससी के द्वारा एक बहुत ही सुनहरा मौका दिया गया है सभी महिलाओं को लगभग क्षेतिज आरक्षण के अनुसार 35 % का आरक्षण लाभ प्रदान किया जाएगा , इनके लिए लगभग 2179 सीटें आरक्षित कोटा में रखा गया है।
  • आजादी के लड़ाई में लड़े हुए सभी स्वतंत्रता सेनानीयों के परिवार के उनके पोता , पोती , नैत , नातिन के लिए बीपीएससी के द्वारा कहा गया है की पदों का 2 % इनके परिवार के लोगों को आरक्षण सीमा दिया गया है , जिनमें लगभग पदों की संख्यां 128 है आपको बता दें की इतने पदों पर नियुक्ति होनी तय है । Bihar BPSC Headmaster Vacancy 2022 Apply

परस्थापना प्रमंडल विभाग के ओर से होगा –

  • आप सभी को बता दें की बीपीएससी ने ये साफ जारी किया है की प्रधानाध्यापक नियुक्ति में जितने भी अंतिम रूप से सफल उम्मीदवार होंगे उन सबों को संवर्ग आवंटन संबंधी जानकारी प्रमंडल विभाग के तरफ से होगा । ओर इसमें चयन होना बहुत आवश्यक है ,

जितने भी रिक्त पद को त किया जाएगा वो विभाग ही करेगा

  • सभी शिक्षक अभियार्थी का अनुभव योग्यता अपना स्व घोषणा के आधार पर नियुक्ति का उमीदारी जारी किया जाएगा , वो जिस विद्यालय में थे उसमे से प्रमाण पत्र लेना होगा की लगभग जो समय निर्धारित किया गया है 8 – 12 वर्ष की अवधि में उनको वेतन बैंक खाते के द्वारा किया गया है तब ही उनका उम्मीदवारी मानी जायेगी , इनके लिए आपको किसी एक को साक्ष्य के तौर पर वहां मौजूद कराना आवश्यक होगा ।

MP Ration Card Apply 2022 कैसे करें | मध्य प्रदेश राशन कार्ड आवेदन कैसे करें?

Bihar BPSC Headmaster Vacancy 2022 Apply -Important Date

Apply Date 04/03/2022
Apply last Date28/03/2022

3 thoughts on “Bihar BPSC Headmaster Vacancy 2022 Apply : 6421 पदों पर प्रधानाध्‍यापक के पदों पर बहाली”

Leave a Comment