BPSC Teacher Vacancy 2022 Online Apply For 40506 Posts Notification , Salary , Eligibility etc.
BPSC Teacher Vacancy 2022 Online Apply बिहार लोक सेवा आयोग पटना नया अपडेट vidyalayon में प्रधानाध्यापक की नियुक्ति के लिए कुल खाली पदों की संख्या 40506 बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा निकाला गया नया नोटिफिकेशन के द्वारा बताया गया है की बिहार के प्रत्येक प्राथमिक vidyalayon में प्रधान शिक्षक के लिए योग्य उम्मीदवार भारतीय नागरिक और बिहार राज्य के सभी कोने की निवासी प्रधान शिक्षक के बहाली के लिए अपना BPSC Teacher Vacancy 2022 Online Apply आवेदन ऑनलाइन अप्लाई के द्वारा बीपीएससी पटना के होम वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जानकारी दिया हुआ है इन रिक्त पदों के लिए आप अपना आवेदन दे सकते हैं। BPSC Teacher Vacancy 2022 Online Apply
BPSC Teacher Vacancy 2022 Online Apply For 40506 Posts Notification , Salary , Eligibility etc.
Bihar Public Service Commission BPSC Teacher Vacancy 2022 | |
Organization name | Bihar Public Service Commission [BPSC] |
Post name | BPSC Teacher Vacancy 2022 |
Total vacancy | 40506 |
Job location | Bihar |
Application mode | Online |
Application started on | 28/03/2022 |
Last date to apply | 22/04/2022 |
Last date of online payment | 22/04/2022 |
BPSC Teacher Exam Date | Avaliable Soon |
official website | www.bpsc.bih.nic.in |
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जानकारी दिलाए जाने पर जिला वर्ग के प्राथमिक vidyalayon प्रधानाध्यापक में रिक्त स्थानो के लिए अयोग्य के होम वेबसाइट पर सारा जानकारी मौजूद है वहां से जाकर सारा जानकारियां ले सकते हैं BPSC Teacher Vacancy 2022 Online Apply
वेतन राशि :-
बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा जारी निर्देश में साफ कहा गया है वेतन की शुरुआत 30500 /- और बिहार सरकार द्वारा दिए जाने वाले वेतन में जैसे जैसे पुनरीक्षण के जरिए वेतन में बदलाव होते रहेंगे।
योग्यता क्वालिफिकेशन
• हर आवेदनकर्ता अभ्यर्थी हमारे देश के हों तथा बिहार राज्य के निवासी होना आवश्यक है।
•किसी भी विश्वविद्यालय जिसको मान्यता प्राप्त हो उस विश्वविद्यालय से अभ्यर्थी कम से कम स्नातक 50% अंक के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। BPSC Teacher Vacancy 2022 Online Apply
अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति/पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग /दिव्यांग/महिलाओं एवं आर्थिक रूप से जो अभ्यर्थी कमजोर है उन सबके लिए कम से कम जो निर्धारित अंक किए गए हैं उसमें से 5% की छूट दी जाएगी।
Bihar BPSC Headmaster Vacancy 2022 Apply : 6421 पदों पर प्रधानाध्यापक के पदों पर बहाली
बिहार राज्य के मौलाना मजहरूल हक अरबी और फारसी विश्वविद्यालय पटना बिहार , मदरसा शिक्षा बोर्ड के द्वारा दिया हुआ अलीम की डिग्री और कामेश्वर सिंह दरभंगा के संस्कृत विश्वविद्यालय के द्वारा दिया हुआ शास्त्री की डिग्री को स्नातक के बराबर माना जाएगा।
•देश के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से डीएलएड, बीटी /b.ed/ b.ed/बीएससी एड /बीएलएड यह उत्तीर्ण होना आवश्यक है
•लगभग साल 2012 या उसके बाद नियुक्त हुए सभी shikshakon पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण एवं वर्ष 2012 से पहले शिक्षक की niyuktiyon में परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। –BPSC Teacher Vacancy 2022 Online Apply
नोट :-
बीपीएससी शिक्षक पात्रता परीक्षा से पास है ।
बिहार सरकार या कैंसर करके द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान में कक्षा 1 से 5 और कक्षा 6 से 8 में जो शिक्षक के पद पर नियुक्ति होने वाली पात्रता परीक्षा। -BPSC Teacher Vacancy 2022 Online Apply
अनुभव
•बिहार के किसी भी पंचायती राज संस्था एवं नगर निकाय संस्था अंतर्गत पंचायत प्रारंभिक शिक्षक/नगर नगर के सभी प्रारंभिक शिक्षक के सभी मूल मूल कोटि के पद पर कम से कम लगभग 8 वर्ष का सेवा लगातार होनी चाहिए।
•किसी भी पंचायती राज संस्था एवं नगर निकाय संस्था के अंतर्गत सभी शिक्षक जो स्नातक के साथ-साथ शिक्षक के पद पर सेवा मैं हों , प्रशिक्षण के अहर्ता को प्राप्त किए तिथि समय से अवधि का गाना योगदान की तिथि जो बाद की तिथि हो इन्हीं के आधार पर नियुक्ति होना अनिवार्य हुआ है। BPSC Teacher Vacancy 2022 Online Apply
उम्र के सीमित सीमा :
उक्त बिहार शिक्षा लोक सेवा आयोग के द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार बिहार सरकार के पंचायती राज संस्थान एवं नगर निकाय संस्थान के अंतर्गत सभी प्रारंभिक shikshakon जो karyrat है उसकी newnatam और अधिकतम आयु निर्धारित नहीं की गई है लेकिन ummedwar का ज्यादा से ज्यादा 18 2021 तक 60 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। –BPSC Teacher Vacancy 2022 Online Apply
चयन विधि :-
- पहला चीज लिखित परीक्षा के तौर पर विज्ञापित पदों के विरुद्ध नियुक्ति हेतु सक्षम उम्मीदवारों के चयन के लिए बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन रखा गया है ,
- सभी उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा के तौर पर 150 प्रश्नों का प्रश्न पुस्तिका मिलेगा जिसमें दो तरह के प्रश्न होंगे जो क्रमशः वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे , BPSC Teacher Vacancy 2022 Online Apply
- इसके अंदर सामान्य अध्ययन का 75 अंक और Dled विषय में भी 75 अंक का होना होता है जिसमें एक एक प्रश्न 1 हंक का होगा एवं सभी गलत उत्तर मिलने पर सही में से 0. 25 मार्क काटा जाएगा और negative मार्किंग होगी,
- बिहार शिक्षा लोक सेवा आयोग ने इस एग्जाम के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित किया है।
आवेदनकर्ता में से लास्ट रूप से सफल परीक्षार्थियों संबंधी अधिमंता विभाग द्वारा प्राप्त किया जाता है। - Avadhankarta ने सफल होने वाले सभी ummedwaron के चयन अभिक्रिया padsthan मेरिट कम चॉइस के आधार पर जिला शिक्षा विभाग के सामने उसके द्वारा किया जाएगा। – BPSC Teacher Vacancy 2022 Online Apply
- आयोग के तरफ से ऑनलाइन आवेदन करने वाले सभी अभियाआर्थियों द्वारा योग्यता एवं एक्सपीरियंस आधार पर उम्मीदवारी का मूल्यांकन होगा। – BPSC Teacher Vacancy 2022 Online Apply
Abhyarthiyon द्वारा लिखित परीक्षा के परिणाम में सफल abhyarthiyon की मेघा सूची को तैयार किया जाएगा jismein लिखित परीक्षा में कुल प्राप्त अंक की स्थिति को देखते हुए अधिक उम्र वाले abhyarthiyon को विशेषता दी जाएगी। – BPSC Teacher Vacancy 2022 Online Apply
Bihar BPSC Headmaster Vacancy 2022 Apply : 6421 पदों पर प्रधानाध्यापक के पदों पर बहाली
पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा आंचल स्टार पर अधिकारियों के द्वारा निर्गत क्रिमिनल प्रमाण पत्र एवं स्थाई adhiwas आंचल के राज्य सरकार द्वारा adhisuchi anchaladhikari द्वारा ग्रहण का रास्ता निवासी निवास प्रमाण पत्र मान्य होगा।
Abhyarthiyon के पास आवेदन करते समय BPSC Teacher Vacancy 2022 Online Apply
अपने गिरी जिला के जिला पदाधिकारी और उनके द्वारा प्राधिकरण प्राधिकारी के हस्ताक्षर से निर्गत समान या प्रशासन विभाग के पत्रांक 11487 दिनांक 30/8/2016 के साथ प्रपत्र में भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानी के पोता पोती होने का प्रमाण पत्र निश्चित रूप से उपलब्ध होना चाहिए स्वतंत्रता सेनानी के uttradhikari होने का परिचय पत्र मान्य नहीं होगा।
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा एवं parisampati संबंधी प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने से 1 वर्ष के लिए माना जाएगा। – BPSC Teacher Vacancy 2022 Online Apply
शुल्क fee
• सामान्य कोटि में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए – 750 /- सात सौ पचास रुपए के फी रखा गया है।
• सिर्फ वैसे व्यक्ति जो बिहार राज्य के अनुसूचित जाती/अनुसूचित जनजाति के वर्ग से है उनका शुल्क – 200 /- रुपया फिक्स किया गया है।
• वैसे अभ्यर्थी जो बिहार राज्य के निवासी हैं जो (आरक्षित / अनारक्षित) वर्ग में महिला अभियार्थी हैं उसके लिए – 200 /- रुपया रखा गया है।
• बिहार राज्य दिव्यांग अभ्यार्थियों या तो वो 40% हैं या अधिक है उन सब अभ्यार्थियों के लिए परीक्षा सुल्क – 200 /- रखा है।
* आवेदन की तिथि संबंधित जानकारी एवं निर्देश निम्नांकित हैं :-
- ऑनलाइन आवेदन अप्लाई दिनांक 28.03.2022 से शुरू है।
- ऑनलाइन आवेदन के अंतिम तिथि दिनांक 22.04.2022 तक होगा ।
नोट :- BPSC Teacher Vacancy 2022 Online Apply
- ऑनलाइन आवेदन से पहले अभियार्थी सभी दिशा निर्देश को सही तरीके से अध्ययन करने अन्यथा आवेदन करने में आपको गलती हो सकती है। – BPSC Teacher Vacancy 2022 Online Apply
रजिस्ट्रेशन के बाद आप अपना आवेदन को एडिट कर सकते हैं और जो पेमेंट करने के पूर्व तक ही उपलब्ध होगा रजिस्ट्रेशन के समय जो भी अभ्यर्थी अपना सही तरीका से सही जानकारी भर कर सकते हैं - रजिस्ट्रेशन के समय विद्यार्थी अपना पर बिष्ट किया हुआ नाम अपना नाम पिता का नाम माता का नाम आरक्षण का कोटि इत्यादि को एडिट करने का प्रावधान रहेगा ।
- पेमेंट करने एवं आवेदन के पूर्ण रूप से सबमिशन किए जाने के बाद आप पुणे एडिट कर सकते हैं जिसके बाद आवेदन भरने की अंतिम निर्धारित तिथि के बाद 1 सप्ताह यानि 29.4.20122 तक का समय दिया जाएगा।
- सभी वर्ग के सभी अभ्यर्थियों को आयोग के द्वारा सूचित किया जाता है की पेमेंट काटने के बाद आप किसी भी चीज को पुन सह यानी अपना लिंग या अपना वर्ग कोटि या 40% से अधिक दिव्यांगता वाले अभ्यर्थी वे अपने दावे को बदल नहीं सकते।
पेमेंट करने के बाद अभ्यर्थी को नाम पिता का नाम एडिट करने का अवसर नहीं मिलेगा binduon को छोड़कर शेष फिल्म में अभ्यर्थी वंचित परिवर्तन कर सकेंगे वैसे abhyarthiyon जिन्होंने जिन्होंने अपना फॉर्म भरने के बाद फीस भर देने के बाद अगर आप कैंसिल करते हैं किसी कारणवश तो कैंसिल में आपका फीस काटा हुआ वापस नहीं होगा आवेदन करने की अंतिम तिथि के पूर्व आवेदक अपने रजिस्ट्रेशन को रद्द कर सकता है तथा उसी मोबाइल नंबर ईमेल आईडी से दूसरा रजिस्ट्रेशन एवं नए सिरे से परीक्षा शुल्क का भुगतान करके आवेदन को प्रक्रिया पूर्ण करेंगे।
जरूरी कागजात अपलोड
• 10th क्लास के अंक पत्र जो जन्म तिथि के लिए लिए जाएंगे ।
• कंडिका 3 में जो दिए गए हैं शैक्षणिक योग्यता के अनुरूप में सक्षम प्राधिकार अनुमंडल के द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र।
• आपके शैक्षणिक योग्यता के अनुरूप अंक पत्र लिए जाएंगे
• शैक्षणिक योग्यता के अनुरूप सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत अनुभव प्रमाण पत्र जो आपके पास एक्सपीरियंस के तौर पर हैं।
• अभ्यार्थियों में से अनुसूचित जाती अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए उनका जाती प्रमाण , निवास प्रमाण पत्र दोनों लिए जाएंगे।
• पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के सभी अभ्यर्थियों के लिए क्रीमी लेयर से रही प्रमाण पत्र लिए जाएंगे।
• वैसे अभ्यर्थी जो विवाहित महिला हो वह जाती क्रिमिनल रहित प्रमाण पत्र अपने पिता के नाम एवं पता से निर्गत होना चाहिए ना की उनके पति के नाम से होना चाहिए।
• दिव्यांग कोटि के उम्मीदवार को विपत्र में सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत संबंधी प्रमाण पत्र।
• आजादी में स्वतंत्रता सेनानियों के पोता पोती नाता नाती का दवा करने वाले abhyarthiyon के लिए जिला पदाधिकारी या उसके द्वारा दिए गए प्राधिकृत पदाधिकारी के हस्ताक्षर से निर्गत किए गए प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
सभी अभ्यर्थियों को बता डन की BPSC Teacher Vacancy 2022 Online Apply ऑनलाइन आवेदन भरने के क्रम में संलग्न प्रमाण पत्रों की सूची में जितने भी अंकित किया गया प्रमाण पत्र है प्रत्येक प्रमाण पत्रों को अपलोड करेंगे।
> सभी ummedwaron को बता डन की आप सिर्फ आवेदन भरने से ही आपकी अभियंता सुनिश्चित नहीं मणि जाएगी कम से कम आपको अपना प्रस्तुत कागजों के आधार पर शिक्षा विभाग यह निर्णय लेंगे की आप इनके योग्य उम्मीदवार हैं।
> इस abhyarthiyon को बता डन की योग्यता एवं अनुभव के संबंधी जितने भी जानकारियां आपके दिए गए हैं सभी प्रमाण पत्र वही मान्य होंगे जिनका उल्लेख आप ummedwar के अपने मूल आवेदन पत्र में कियऐ हैं।
> विज्ञापन के संबंधित जितने भी आप लोगों को suchnaen दी गई है वह आयोग के वेबसाइट www.bpsc.nic.in पर प्रकाशित हुई है समाचार पत्रों में अलग से प्रकाशन अपेक्षित नहीं होगी।
1 thought on “BPSC Teacher Vacancy 2022 Online Apply For 40506 Posts Notification , Salary , Eligibility etc.”