Table of Contents
Aayushman Bharat Yojana online apply Id Pasword 2023 आयुष्मान भारत से जुड़ने के लिए घर बैठे ऐसे करें आवेदन
Aayushman Bharat Yojana online apply भारत सरकार द्वारा चलाए गए आयुष्मान भारत योजना जिसमें नई अपडेट निकलकर सामने आई है जैसे कुछ दिनों से पोर्टल पर इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे थे अब आयुष्मान भारत योजना के तहत आईडी पासवर्ड aayushman Bharat Yojana online apply 2023 शुरू है पूरी जानकारियां यहां से देखें आयुष्मान भारत योजना के तहत आवेदन करने के लिए aayushman Bharat Id password दिया जा रहा है ।
आसमान कार्ड योजना के तहत आप आईडी पासवर्ड प्राप्त करो के आयुष्मान कार्ड से जुड़े सभी कामों को कर सकते हैं और इस योजना के तहत आईडी पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं बहुत सारे लोग आयुष्मान भारत कार्ड आईडी पासवर्ड प्राप्त कर चुके हैं सुविधा का लाभ प्राप्त कर रहे हैं भारत में काफी सारे युवा वर्ग जो बेरोजगार है जो रोजगार की तलाश कर रहे हैं वह इसे युवाओं के लिए अच्छा अवसर है वह आयुष्मान भारत आईडी पासवर्ड के तहत Ayushman Bharat ID password लेकर देख काम शुरू कर सकता है
Aayushman Bharat Yojana online apply ऐसे में सभी इस योजना से जुड़ सकते हैं और आयुष्मान भारत कार्ड योजना से काफी तरह का लाभ प्राप्त कर सकते हैं जो भी इस क्रम में जुड़ना चाहते हैं और काम करना चाहते हैं वह अपना आईडी पासवर्ड को प्राप्त aayushman Bharat ID password kaise milega करना चाहत है तो उसके लिए आवेदन कर सकता है|
Aayushman Bharat ID password कैसे प्राप्त करें
Aayushman Bharat Yojana online apply आयुष्मान भारत आईडी पासवर्ड प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको उसके ऑफिशल वेबसाइट पर जामा होगा आयुष्मान भारत योजना के तहत काम करने के लिए जो आईडी पासवर्ड आपको चाहिए वह ऑनलाइन के माध्यम से आप खुद से आवेदन करके Ayushman Bharat ID password kaise milega आईडी पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं
इसके लिए क्या करना पड़ेगा हम आपको बताएंगे जो भी युवा जो भी लोग खुद से अपनों से उनका आसमान कार्ड बनवाना चाहते हैं |
उसे सबसे अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके लिए आप को sign in करते समय सेल्फी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और खुद को रजिस्टर करना होगा अगर आप Ayushman Bharat ID card Yojana के माध्यम से लोगों को इसकी सूचना प्रदान करना चाहते हैं तो sign in करते समय आपको ध्यान रखना होगा कि आप सेल्फ के विकल्प पर जाकर ऑपरेटर के विकल्प पर क्लिक करें
और खुद को वहां रजिस्टर करें तभी आप लोगों को इस योजना का सुविधा दे पाएंगे और लोगों का इस योजना में आवेदन जमा कर सकेंगे ।
Post Name | Ayushman Bharat ID Password |
Post Type | Sarkari Yojana |
Scheme Name | Ayushman Bharat Yojana |
Who can apply for this | All India Applicants Can Apply For This |
Apply mode | Online |
Official website | https://setu.pmjay.gov.in/setu/ |
Ayushman Bharat ID password 2023 आयुष्मान भारत आईडी पासवर्ड प्राप्त करने के लिए योग्यता
Aayushman Bharat Yojana online apply भारत में आयुष्मान भारत योजना में आवेदन करने के लिए जितने भी युवा वर्ग के लोग हैं उन सभी को क्या-क्या योग्यता चाहिए? सबसे पहले आपको aayushman Bharat Yojana mein आवेदन देने वाले आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता और आयु के साथ कुछ निम्न प्रकार का जानकारी होना चाहिए तभी ayushman card registration वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है ।
जानकारी कुछ निम्न प्रकार के हैं
- भारत आयुष्मान आईडी कार्ड पासवर्ड प्राप्त करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होना चाहिए।
- आयुष्मान आईडी कार्ड पासवर्ड के तहत आवेदन करने के लिए आवेदकों को भारत का निवासी होना चाहिए।
- आसमान आईडी कार्ड पुरा पासवर्ड के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक को कंप्यूटर से जुड़ी सभी चीजों का ज्ञान होना चाहिए।
- आसमान आईडी कार्ड पासवर्ड के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए।
- आयुष्मान आईडी कार्ड पासवर्ड के तहत आवेदन करने के लिए आवेदकों को स्थानीय भाषा के साथ साथ हिंदी और अंग्रेजी भाषा का जानकारी होना चाहिए।
आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन कैसे निकाले?
Aayushman Bharat Yojana online apply आप आयुष्मान कार्ड को ऑनलाइन प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले आपको आयुष्मान भारत योजना कार्ड के लिए पंजीकरण करना है जिसकी प्रक्रिया हमने आपको ऊपर पोस्ट में बताई है, अब नई व्यवस्था के तहत पहली बार Card लेना तो Free Card दिया जाये गा लेकिन डुप्लिकेट Card या दोबारा प्रिंट कराने पर 15 रुपए का भुगतान लाभार्थी को करना होगा|
ये कार्ड लाभार्थियों को Biometric Authentication के बाद इसके बाद आपको सीएससी आईडी के माध्यम से आधार ऑथेंटिकेशन के बाद आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन ayushman card apply निकाल लेना है |
Name of service:- | Ayushman Bharat Yojana 2023 Online Apply |
Post Date:- | 04/01/2023 |
Service For:- | Indian Citizen |
Helpline Number:- | 14555 or 1800-111-565 |
benefet | Health Insurance 5 Lakh Per Family |
Short Information:- | Ayushman Bharat Yojana के अंतर्गत देश के सभी गरीब परिवारों और आर्थिक रूप से कमज़ोर ग्रामीण ओर शहरी परिवारों की मदद की जाती है, जिसमें उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाता है। साथ मे प्रतिवर्ष स्वास्थ्य बीमा किया जाता है और परिवार के सभी सदस्य जैसे बुजुर्ग, बच्चे ,गर्भवती महिलाएं सभी का विशेष रूप से ध्यान रखा जाता है |
Ayushman Bharat ID password 2023 all important documents
Aayushman Bharat Yojana online apply Ayushman Bharat ID card password Yojana चेतन लाभ लेने वाले सभी आवेदक जो इस योजना में अपना आवेदन देना चाहते हैं या इस योजना के लिए खुद का रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो उसको जरूरी कागजात क्या सब कागजात aayushman Bharat ID password important document लगेंगे ।
- पहचान पत्र |
- आधार कार्ड |
- बैंक पासबुक |
- दसवीं के मार्कशीट |
- निवास प्रमाण पत्र |
- दो पासपोर्ट साइज फोटो |
Aayushman Bharat ID password 2023 आयुष्मान कार्ड आईडी पासवर्ड के लिए आवेदन कैसे करें
Aayushman Bharat Yojana online apply Ayushman Bharat ID password Yojana के तहत आवेदन करने वाले आवेदकों को आवेदन करने के लिए आईडी पासवर्ड कैसे प्राप्त होगा ? जो भी आवेदक आवेदन करना चाहते हैं उन सभी को क्या क्या कागजात और क्या-क्या प्रोसेस करना होगा ।
- सबसे पहले आवेदक उसके ऑफिशल वेबसाइट pmjay.gov.in login पर जाना होगा।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको इसका लिंक मिलेगा।
- वहां पर जाने के बाद आपको how to get Ayushman ID card password का विकल्प अपील करना होगा।
- जिस पर आपको register yourself and search beneficiary का विकल्प मिलेगा।
- फिर आपको राइटर पर क्लिक करना है।
- फिर एक नया पेज खुलकर सामने आएगा।
- रजिस्ट्रेशन करके आगे बढ़ना होगा।
- आपको होम पेज पर जाना पड़ेगा।
- होम पेज पर जाने के बाद आपको register एवं login का ऑप्शन मिलेगा।
- उस पर क्लिक करने के बाद आपको एक और पेज खुलेगा।
- फिर आपको sign in का पेज खुलेगा ।
- फिर आपको sign in पेज पर क्लिक करना होगा ।
- आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा।
- जिसको सही-सही भरने के बाद आपको इसका user ID और password के माध्यम से login करके आप आयुष्मान कार्ड से जुड़े सभी कामों को कर सकते हैं ।
आयुष्मान कार्ड से कौन कौन सी बीमारियों का इलाज होता है?
Aayushman Bharat Yojana online apply ये कार्ड लाभार्थियों को Biometric Authentication के बाद इसके बाद आपको सीएससी आईडी के माध्यम से आधार ऑथेंटिकेशन के बाद आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन निकाल लेना है| अब हम ayushman card online registration जान लेते हैं कि आयुष्मान कार्ड से क्या क्या इलाज होता है? आयुष्मान कार्ड बनवाने से कुल निम्न प्रकार की बीमारियों के उपचार में सहायता मिलती है:-
- Prostate cancer
- Skull base surgery
- Interior spine fixation
- Tissue expander
- Pulmonary valve replacement
- OPD
- Personal diagnosis
- Fertility related process
- Cosmetic procedure
- Laryngoppharyngectomy
- Organ transplant
- Drug rehabilitation
- Coronary artery
- Individual diagnostics
- Carotid angioplasty with stent