Table of Contents
HDFC Bank Account Open Online घर बैठे 5 मिनट में HDFC बैंक का खाता खोलें ।
HDFC Bank Account Open Online घर बैठे बैठे ऑनलाइन के माध्यम से अगर एचडीएफसी बैंक में अपना खाता खोलना चाहते हैं तो आप मोबाइल से ऑनलाइन खाता खोलने के लिए खोल सकते हैं आप पहले HDFC internet banking mobile app डाउनलोड करना होगा या आप अपने मोबाइल के माध्यम से सीधे HDFC Bank के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से आप खाता खोल सकते हैं और ओटीपी के द्वारा वेरिफिकेशन होगा। खता खोलने के लिए HDFC Bank account open kaise karen ग्राहकों को अन्य बैंकों के भांति आज हम सी बैंक में ऑनलाइन खाता HDFC bank account open in Hindi खोलने के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं|
पेटीएम लोन कैसे लें। पेटीएम लोन 2 मिनट में आपके बैंक अकाउंट में। Paytm Loan Kaise Len
HDFC Bank Account Open Online तो आइए जानते हैं की HDFC Bank मैं अकाउंट कैसे खोलें? पुरी जानकारी यहां से देखें How to HDFC bank account open आप चाहे घर बैठे बैठे ऑनलाइन तरीके से उसका कौन सा खोलने के लिए तो ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं इस बारे में हम आपको बताएंगे घर बैठे बैठे आप HDFC bank account open कैसे करेंगे। अगर जो भी घर बैठे बैठे अपना अकाउंट zero balance savings account खुलवाना चाहते हैं तो |
Phonepe se loan Kaise len।Phone Pe Loan Online Apply | फोन पे से लोन कैसे लें 2023
बैंक अकाउंट ऑनलाइन कैसे बनाएंगे? ऑनलाइन के द्वारा बैंक का https://www.hdfcbank.com/अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी उसके बाद किसी को सिंह बैंक जाने की वजह केवल ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा और दस्तावेज संलग्न करना होगा तभी वह अपना खाता ऑनलाइन के माध्यम से खोल सकता है घर बैठे बैठे खाता खोल सकते हो। घर बैठे बैठे मोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे बनाएं? साथियों आप सबको बता दो कि अगर आप घर बैठे बैठे अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं|
Google Pay se loan Kaise len । Google Pay से लोन कैसे लें 2023।Google Pay Personal Loan in Hindi
HDFC Bank Account Open Online मोबाइल से बैंक खाता कैसे खोले जाने के लिए सबसे पहले आपको मोबाइल से ऑनलाइन बैंक खाता hdfc bank account opening zero balance खोलने के लिए आपका आधार कार्ड जो कि आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए आपका पैन कार्ड जो के आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए आपका hdfc zero balance account opening online पासपोर्ट साइज फोटो जो कि मात्र 2 महीना के भीतर गांव में चाहिए|
Bina ATM Card Ke PhonePe Kaise banaye। PhonePe में बिना ATM Card का भी UPI PIN कैसे बनाएं। Only 1 Mint Set Phonepe UPI PIN|
HDFC में अकाउंट खुलवाने के लिए क्या-क्या चाहिए? HDFC Savings Account Opening Documents
जो भी लोग अपना खाता एचडीएफसी बैंक न्यू खुलवाना चाहते हैं तो उसको सूचीबद्ध दस्तावेजों की जरूरत होगी।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- Email id
- मान्य पासपोर्ट (Valid Passport)
- वैध और स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस (Valid and Permanent Driving License)
- मतदाता पहचान पत्र (Voter ID)
एचडीएफसी (HDFC) बैंक में ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले ?
- HDFC की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें
- InstaAccount ऑप्शन को सेलेक्ट करें
- Mobile Number एंटर करें
- Aadhaar Number सेलेक्ट करें
- OTP वेरीफाई करें
- Account Type सेलेक्ट करें
- Bank Branch सेलेक्ट करें
- पर्सनल डिटेल एंटर करें
एचडीएफसी बैंक का अकाउंट मोबाइल से कैसे खोलें? Mobile se account kaise kholen।
- बैंक की ऐप को डाउनलोड करना पड़ेगा।
- एक कस्टमर पर क्लिक करना होगा।
- अपने पर क्लिक करना हो।
- व्यक्तिगत जानकारी भरना होगा
- नजदीकी बैंक शाखा का चुनाव करना होगा।
- केवाईसी करना होगा।
- मेरी पर आधार नंबर करना होगा।
- आपको व्यवसाय चुनना होगा।
- एड्रेस वेरीफाई करना होगा।
- अकाउंट ओपन पर क्लिक करना।
HDFC Bank saving saving account types। एचडीएफसी बैंक बचत खाते के प्रकार
- Savings Max account। सेविंग मैक्स अकाउंट ।
- Mahila saving account। महिला बचत खाता।
- Regular saving account। नियमित बचत खाता।
- Senior citizen saving account। वरिष्ठ नागरिक बचत खाता।
- Kids advantage account। किड्स
- Institutional saving account संस्थागत बचत खाता।
- Basic saving Bank deposit account । बचत किसान खाता।
- Digisave youth account। डीजे सेविंग अकाउंट।
मैं अपने फोन पर ऑनलाइन बैंकिंग कर सकता हूं?
HDFC Bank Account Open Online मोबाइल बैंकिंग स्मार्टफोन या टैबलेट जैसे पोर्टेबल डिवाइस का उपयोग करके एक ऐप पर की जाती है। ऑनलाइन बैंकिंग इंटरनेट कनेक्शन वाले किसी भी उपकरण (उदाहरण के लिए, डेस्कटॉप या लैपटॉप कंप्यूटर, स्मार्टफोन, टैबलेट) पर की जा सकती है और इसके लिए उपयोगकर्ताओं को कोई ऐप डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं होती है।
ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग कैसे करें?
- मोबाइल से नेट बैंकिंग कैसे करें ?
- बैंक की वेबसाइट खोलें
- Login बटन को चुनें
- लॉगिन आईडी से लॉगिन करें
- मोबाइल से नेट बैंकिंग करें
- मोबाइल बैंकिंग एप्प डाउनलोड करें
एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले (How to Open Online Account in HDFC Bank)
- एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.hdfcbank.com/ या इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करे |
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपको Open Instantly के आप्शन पर क्लिक करना है।
- अब एक नया पेज Let’s Get Started खुलेगा, यहाँ अपना मोबाइल नंबर इंटर करने के पश्चात कैप्चा कोड दर्ज कर Proceedपर क्लिक करना होगा |
- अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसे दर्ज कर Proceed पर क्लिक करना है।
- इसके पश्चात एक न्यू पेज KYC Document ओपन होगा,यहाँ आपको आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी यह 4 आप्शन दिखेंगे |
- इनमे से किसी एक को सेलेक्ट कर Agree पर क्लिक करने के बाद Proceed पर क्लिक करना होगा |
- इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड को वेरीफाई करने के लिए Aadhar OTP Authentication क्लिक कर Request verification code पर क्लिक करना होगा, इसके पश्चात आधार ओटीपी इंटर कर confirm पर टिक कर proceed पर क्लिक करे ।
- इसके बाद Select Account Type में आप saving account, corporate salary account और current account for individual में जिस प्रकार का अकाउंट ओपन करना चाहते है, उस पर क्लिक करे |
- अगले स्टेप में आपको अपनी स्टेट और सिटी सेलेक्ट करना है, इसके लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच को सेलेक्ट कर Continueपर क्लिक कर आगे बढ़ना होगा ।
- अब आपको अपनी Personal Details से सम्बंधित जानकारी इंटर करनी होंगी, सबसे पहले आपको अपनी फोटोग्राफ अपलोड कर,
- अपना नाम, ईमेल आईडी और जन्म तिथि करनी होगी |
- अगले स्टेप में आपको अपनी वैवाहिक स्थिति की जानकारी दर्ज कर अपने पिता का नाम और माता का नाम इंटर करने के बाद नीचे दिए गये तीनोऑप्शन को एनेबल करना होगा |
- अब आपको पैन नंबर इंटर कर पैन कार्ड की फोटो अपलोड करनी होगी,सभी पर्सनल डिटेल डालने के बाद आपको Proceed पर क्लिक करे ।
- अब आपको अपनी Address Details भरनी होगी, सबसे ऊपर Residence type में 4 ऑप्शन मिलेंगे, आप जिस घर में रहते हो वह फॅमिली का है या किसी कंपनी ने दिया है, अपना घर है, या फिर आप किराए पर रहते है।
- आपका निवास जिस प्रकार का है, आपको उसे सेलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद आपको यहाँ आपको अपने निवास अर्थात घर का एड्रेस जैसे मकान नंबर, रोड नंबर, लैंडमार्क, स्टेट, सिटी, पिनकोड आदि इंटर करे ।
- इसके पश्चात आपको यहाँ पर 2 ऑप्शन Mailing और Permanent मिलेंगे। यदि आपका एड्रेस Permanent है, तो तो आपको इस पर टिक कर नीचे मेल एड्रेस दर्ज कर Continue पर क्लिक करे |
- इसके पश्चात आपको अपने व्यवसाय से सम्बंधित जानकारी दर्ज करनी होगी, यहाँ आपको विभिन्न प्रकार के आप्शन मिलेंगे, इनमे से किसी एक सेलेक्ट कर Continueपर क्लिक करे |
- इसके बाद आपको Nominee Details में नॉमिनी का नाम उनकी आयु और आपसे सम्बन्ध, डेट ऑफ़ बर्थ और नॉमिनी का एड्रेस इंटर कर Continue पर क्लिक करना होगा |
- इसके बाद Extended KYC में सबसे ऊपर Country सेलेक्ट करने के बाद State of birth में उस राज्य का नाम लिखना होगा |
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आप देखेंगे कि आपका अकाउंट ओपन हो चुका है।
- आपको यहाँ आपका Account number, Customer ID और IFSC Code मिल जाएगा। आप Add Money से अपने अकाउंट में ऑनलाइन मनी ट्रान्सफर कर सकते है।