Table of Contents
IPPB Account Open Online Kaise Kholen।घर बैठे इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट कैसे खोलें 2023?
IPPB Account Open Online आज के दौर जो चल रहा है उसके अनुसार जो भी व्यक्ति तकनीकी सुविधा का उपयोग करता है जो तकनीक की सुविधा को अच्छे से समझता है वह IPPB Account Opening इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के IPPB Mobile Banking आईपीपीबी मोबाइल बैंकिंग एप के माध्यम से खुद अपना अकाउंट खोल सकता है । जो भी लोग अपना खाता India Post Payment Bank मैं खोलना चाहते हैं वह खुद से भी घर बैठे बैठे IPPB Account Opening खोल सकते हैं |
IPPB Account Open Online इसके लिए अकाउंट खोलने वाले व्यक्ति का उम्र सीमा 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए और उसके पास आधार कार्ड पैन कार्ड तभी वह अपना इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाता खोल सकता है। आप IPPB ACCOUNT कहीं भी कभी भी खोल सकते हैं साथ ही साथ IPPB Mobile Banking कभी भी कर सकते हैं । जैसा की आप सबको बता दूं कि आप अगर घर बैठे बैठे किसी बैंक में खाता खुलवाना चाहते हैं तो बहुत आसान तरीका है आप ippb account online opening कर सकते हैं |
IPPB Account Open Online और आप अगर अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो India post saving account online खोलना होगा। अगर आप पहले से ही IPPB के खाताधारक है| तो अपने खाता को ippb online login कर सकते हैं दोस्तों अगर आपके खाता में किसी कारण कोई समस्या आती है तो आप बैंक जाकर ippb KYC point पर जाकर केवाईसी करवा ले|
Name of Post:- | पोस्ट ऑफिस में खाता खोलें जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग |
Post Date:- | 19/06/2023 02:00 PM |
Post Update Date:- | |
Post Type:- | Account Opening Online |
Mode of Account Opening:- | Online Apply Mode / App |
Bank Name:- | India Post Payment Bank IPPB |
IPPB Account Open Online हां अगर आप नया खाता खुलवाना चाहते हैं तो आप ippb account details in Hindi के द्वारा जानकारी लेकर खाता खुलवा सकते हैं खाता kyc करवाना चाहते हैं तो उसका IPPB KYC documents दस्तावेज लगेगा। दोस्तों अगर आपको उससे अधिक जानकारी चाहिए तो आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट नंबर जानने के लिए 155299 इस नंबर पर कॉल करके जान सकते हैं।
WhatsApp Group (Join Now) Join Now Telegram Group (Join Now) Join Now |
IPPB Saving Account । बचत खाता
IPPB Account Open Online इस खाता का उपयोग post office savings account online opening खासतौर से सब लोग नियमित बचत खाता के रूप में करते हैं जिसमें धन को सुरक्षित धन जमा आसाम धन प्रसन्न करने एवं नगद निकासी करने के अलावा कई सारे लाभ दिया जा रहा है और बैंक के एक्सेस प्वाइंट द्वारा बैंकिंग सेवा के माध्यम से खाता खोला जा सकता है इसमें जमा और निकासी करने का कोई लिमिट नहीं है।
खाता का प्रमुख विशेषता और लाभ।
- इस बैंक का सुविधा आपके जरूरत के हिसाब से होगा।
- इस बैंक में खाता खोलने की सुविधा तत्काल और दस्तावेज रहीत है।
- इस बैंक में राशि जमा और मासिक औसत राशि रखने का कोई आवश्यकता नहीं है।
- इस बैंक में बैंकिंग सेवा सरलतापूर्वक माध्यम से क्यूआर कार्ड के द्वारा होता है।
- इस बैंक में तत्काल निधि अंतरण आइएमपीएस के माध्यम से होता है।
India Post Payment Bank Account Opening। डिजिटल बचत खाता
IPPB Account Open Online इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में अपना खाता खुद से खोलने के लिए सबसे पहले आपके एंड्राइड फोन में Play Store से IPPB Mobile Banking Apps डाउनलोड कर सकते हैं।
IPPB Bank Account Opening Documents Required इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में अकाउंट खोलने के लिए दस्तावेज क्या-क्या लगेगा।
IPPB Account Open Online जैसा कि दोस्तों आप सबको बता रहा हूं कि आप घर बैठे बैठे भी अपना ippb Bank में Account Opening कर सकते हो जो सिर्फ ऑनलाइन के माध्यम से होगा।
जरूरी कागजात
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- ऐड्रेस प्रूफ
- ईमेल आईडी।
- मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
Bihar Official Social Media
Our Home Page | Follow Me |
Whatsaap | Join Now |
Bihar Official Website | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
IPPB Account Open Online Process In Hindi इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोलें स्टेप बाय स्टेप।इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोलें मोबाइल से?
- जो भी लोग अपना खाता India post payment Bank में खुलवाना चाहते हैं।
- सबसे पहले उनको IPPB mobile banking का एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा।
- उसके बाद ippb mobile banking ऐप को खोलना है।
- लॉगइन पेज आएगा जिसमें open your account now का विकल्प मिलेगा।
- उसके बाद अपना मोबाइल नंबर और पैन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा।
- साथ ही आपको अकाउंट टाइप भी सिलेक्ट करना होगा ।
- आपके मोबाइल पर ओटीपी वेरीफाई लेगा।
- उसके बाद आपको आधार नंबर दर्ज करना पड़ेगा।
- फिर आपको आधार कार्ड रीएंटर करना है।
- उसके बाद आपकी पर्सनल इंफॉर्मेशन, एड्रेस नॉमिनी डीटेल्स भरना होगा।
- फिर आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना।
- उसके बाद फाइनल सबमिट करते हैं आपके सामने account created successfully का विकल्प आ जाएगा।
बिना पैन कार्ड के मैं ऑनलाइन बैंक खाता कैसे खोल सकता हूं?
IPPB Account Open Online आरबीआई दिशानिर्देशों के अनुसार, बैंक खाता खोलने के लिए मतदाता पहचान पत्र एक स्वीकार्य पहचान प्रमाण है। आप अपने वोटर कार्ड के साथ ippb kyc online registration अन्य दस्तावेजों और प्रमाणों का उपयोग करके बैंक खाता खोल सकते हैं।
मैं अपना पोस्ट ऑफिस अकाउंट ऑनलाइन कैसे रजिस्टर करूं? How to Register IPPB Account Online ?
IPPB Account Open Online आप ‘एटीएम कार्ड/इंटरनेट/मोबाइल/एसएमएस बैंकिंग सेवा अनुरोध फॉर्म’ डाउनलोड करने के लिए इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर जा सकते हैं या https://www.indiapost.gov.in/VAS/Pages/Form.aspx पर जाकर इसे प्राप्त कर सकते हैं। डाकघर ई-बैंकिंग सक्रियण आवेदन पत्र या इंटरनेट बैंकिंग फॉर्म डाउनलोड करें।
Frequently Asked Questions FAQ
Q. IPPB Account में मिनिमम कितना बैलेंस मेन्टेन करना जरुरी है?
Ans इस अकाउंट में आप 0 बैलेंस भी रख सकते है.
Q. IPPB Account Opening में कितना चार्ज लगता है?
Ans यह अकाउंट ओपन करना एकदम फ्री है?
Q. IPPB का फुल फॉर्म क्या है?
Ans India Post Payment Bank
Q. क्या IPPB Account Opening फ्री है?
Ans हां, आप फ्री में यह खाता ओपन कर सकते है.
Q. मैं मोबाइल में कैसे IPPB Account Open कर सकता हूँ?
Ans आप अपने मोबाइल में IPPB Mobile Banking एप का उपयोग करके यह बैंक अकाउंट खोल सकते है.
Q. क्या मुझे IPPB Account खोलने पर एटीएम कार्ड मिल सकता है?
Ans हां, आपको यह बैंक अकाउंट ओपन करने पर फ्री में डेबिट कार्ड मिलता है.