SBI ATM Pin Kaise Banaye | SBI Debit Card का ATM PIN कैसे बनाएं?

Table of Contents

SBI ATM Pin Kaise Banaye। SBI Debit Card (4 Step) का एटीएम पिन कैसे बनाएं?

SBI ATM Pin Kaise Banaye  जो भी लोग एसबीआई एटीएम कार्ड धारक है और जिसको एसबीआई डेबिट कार्ड मिला है जो SBI Debit Card Pin Generation करना चाहते हैं तो इन सबके लिए 4 आसान से तरीके बताने जा रहा हूं कि वह किस प्रकार से अपना SBI Debit Card Pin Activate कैसे करेंगे? ऐसा क्या आप सब जानते हैं भारतीय स्टेट बैंक (SBI) देश के काफी मशहूर बैंकों में से एक है जो अपने ग्राहकों को अच्छी सुविधा प्रदान करती है।

SBI ATM Pin Kaise Banaye उसी में से एक यह भी है कि SBI ने ग्राहकों को ऐसी सुविधा दी है कि कोई भी घर बैठे बैठे अपना SBI ATM Debit Card Pin Generate कर सकता है। एसबीआई डेबिट कार्ड पिन जनरेट करने के तरीके को ही Green Pin Generation कहा जाता है। हम आप सब को यह बताएंगे कि आप घर बैठे बैठे अपना Types of SBI ATM Pin Generation Process कितने प्रकार से एटीएम पिन बना सकते हैं तो आप सभी अजान लेकर आप चार प्रकार से अपना SBI ATM Green Pin Create कर सकते हैं ।

पेटीएम लोन कैसे लें। पेटीएम लोन 2 मिनट में आपके बैंक अकाउंट में। Paytm Loan Kaise Len

SBI ATM Pin Generation Through SMS एसबीआई एटीएम पिन एसएमएस के द्वारा कैसे जनरेट करें।

SBI ATM Pin Kaise Banaye आप सब जानते हैं कि SMS के द्वारा भी घर बैठे बैठे mobile se atm pin kaise banaye अपना SBI ATM Debit Card Ka Pin Create कर सकते हैं । भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का SBI ATM pin generate in Hindi आसानी से आप अपना sbi debit card pin generation by sms एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं।

पिन जनरेट करने के लिए

  • आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक SMS भेजना पड़ेगा।
  • और s.m.s. में एटीएम कार्ड के लास्ट 4 डिजिट अकाउंट नंबर के लास्ट 4 डिजिट लिखना होगा।
  • फिर आपको 567676 नंबर पर सेंड करना होगा।
SBI ATM Pin Kaise Banaye
SBI ATM Pin Kaise Banaye
  • उसके बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा OTP के रूप में।
  • जिसका validity 2 दिन का रहेगा।
  • 2 दिन के अंदर आप किसी भी SBI ATM पर जाकर SBI ATM Pin Generate कर सकते हैं।

Phonepe se loan Kaise len।Phone Pe Loan Online Apply | फोन पे से लोन कैसे लें 2023

SBI ATM Pin Generation Through IVR एसबीआई एटीएम पिन आईवीआर के द्वारा कैसे जनरेट करें।

SBI ATM Pin Kaise Banaye जो भी SBI Card धारक है उन सब को बता दूं कि वह अपना SBI Debit Card ATM Pin Kaise Generate Karen एबीआर के द्वारा भी घर बैठे बैठे अपना SBI ATM Pin Create Through IVR जनरेट कर सकते हैं ।

  • आईवीआर सिस्टम के जरिए SBI डेबिट कार्ड ग्रीन पिन जनरेट करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टोल फ्री नंबर 1800 112 211 या 1800 425 3800 पर कॉल करना होगा।
SBI ATM Pin Kaise Banaye
SBI ATM Pin Kaise Banaye
  • कॉल लगाने से पहले अपना एटीएम कार्ड और अकाउंट नंबर साथ रखें ताकि जरूरत पड़ने पर सारी जानकारियां तुरंत दर्ज करें।
  • कॉल लगने के बाद एटीएम/डेबिट कार्ड संबंधी सेवाओं के लिए 2 दबाएं।
  • इसके बाद पिन जनरेशन के लिए 1 दबाएं। अगर कस्टमर एजेंट से बात करना है तो 2 दबाना होगा।
  • 11 अंकों का SBI अकाउंट नंबर दर्ज करें और ‘1 दबाकर‘ कन्फ्रर्म करें
  • इसके बाद खाताधारक को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, जोकि 2 दिन तक के लिए वैलिड होगा
  • इसके 2 दिन बाद अपने नजदीकी SBI ATM में जाकर PIN बैंकिंग> पिन चेंज का विकल्प चुनें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें।
  • अब आपको नया ATM पिन डालने के लिए कहा जाएगा

SBI ATM Pin Kaise Banaye using sbi atm in hindi

SBI ATM Pin Kaise Banaye एसबीआई एटीएम (Debit) कार्ड का पिन बनाने के लिए कुछ समझ नहीं आ रहा है. तो हमने सीधे एटीएम मशीन जाकर पिन बनाने का पूरा प्रक्रिया को बताया है. SBI ATM Pin Generation करने के लिए आपके पास बैंक से लिंक मोबाइल नंबर, नया एटीएम कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर साथ में रख लें. और आपको सिर्फ SBI का एटीएम मशीन sbi atm pin kaise banaye mobile se पर जाना पड़ता है. एसबीआई एटीएम पिन बनाने के लिए नीचे में बताएं गए Steps को फॉलो करके आसानी से एसबीआई एटीएम से पिन जनरेट कर सकते है।

  • सबसे पहले एटीएम मशीन में जहाँ Green Colour की बत्ती में एटीएम कार्ड को डालना है.
  • दोनों में से किसी एक भाषा को सेलेक्ट करें हमने English भाषा का चयन किया है.
SBI ATM Pin Kaise Banaye
SBI ATM Pin Kaise Banaye
  • अब एटीएम मशीन में पिन नंबर बनाने के लिए 2 अंक का कोई भी नंबर अपने पसंद डालने के बाद Yes बटन को दबाएं।
  • यहाँ पर आपको Pin नंबर डालने को कहता है. जो बैंक नहीं मिला है. इसलिए पिन जनरेट करना होता है.
  • Pin जनरेट करने के लिए नीचे लिखा है. उस Pin Generation वाला बटन को दबाएं।
  • आगे अपना 11 संख्या का अकाउंट नंबर डालने के बाद Press if Correct बटन को दबाएं।
  • SBI बैंक से लिंक मोबाइल नंबर को दर्ज करने के बाद स्क्रीन पर Press if Correct बटन को दबाएं।
  • अब कुछ मिनट ट्रांसक्शन बिंग प्रोसेस्ड होने तक प्रतीक्षा करना होता है. इसके बाद एटीएम मशीन से Transaction Successfully रिसीप्ट भेज दिया जाता है.
  • एसबीआई के तरफ से एटीएम मशीन से निकला हुए रिसीप्ट . और रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर चार अंक का One Time Password मैसेज भेज दिया जाता है. उस ओटीपी पिन का पूरा 24 घण्टों तक वैलिड रहता है. जिसे आप एसबीआई के किसी नजदीकी एटीएम में जाकर आसानी से SBI ATM में PIN Generate कर सकते है।
  • कन्फर्म करने के लिए फिर Re-Enter New Pin से उसी चार नंबर का पिन दर्ज करें।
  • एटीएम मशीन एटीएम पिन नंबर को वेरीफाई करने के लिए कुछ समय अंडर प्रोसेस चलता है. इसलिए थोड़ा इंतजार करने के बाद एटीएम स्क्रीन पर Transaction Complete लिखा हुआ आ जाता है. और आपका एटीएम पिन बन जाता है।

Google Pay se loan Kaise len । Google Pay से लोन कैसे लें 2023।Google Pay Personal Loan in Hindi

SBI ATM Pin Generation Through Online Internet Banking । एसबीआई एटीएम पिन जनरेट आप ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से कैसे करें ।

SBI ATM Pin Kaise Banaye जो भी अपना SBI ATM Pin Online Create करना चाहते हैं तो वह अपना SBI ATM Pin Through Internet Banking के द्वारा कर सकते हैं करने के लिए सबसे पहले उनको SBI के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा वहां sbi debit card pin generation online से वह अपना एटीएम पिन जनरेट कैसे करें SBI Debit Card ATM Pin Internet Banking के द्वारा बना सकते हैं ।

  • सबसे पहले आपको www.onlinesbi.com पर जाना होगा। जहां पर यूजर आईडी और अपना पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा।
SBI ATM Pin Kaise Banaye
SBI ATM Pin Kaise Banaye
  • वेबसाइट पर ई-सर्विसेस के टैब के अंदर ‘एटीएम कार्ड सर्विसेस’ को सेलेक्ट करें।
  • इस सेक्शन में ‘एटीएम पिन जनरेशन’ पर क्लिक करें जहां आपको दो ऑप्शन वन-टाइम पसार्वड (ओटीपी) और प्रोफाइल पासवर्ड दिखाई देंगे।
SBI ATM Pin Kaise Banaye
SBI ATM Pin Kaise Banaye
  • इसके बाद एटीएम पिन जनरेशन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा।
  • ओटीपी आने के बाद आपको सेविंग अकाउंट पर जाना होगा, जिससे आपका डेबिट कार्ड लिंक है।
  • फिर उस एटीएम कार्ड को सिलेक्‍ट करें जिसके लिए पिन जनरेट करना है।
  • इसके बाद सब्मिट पर क्लिक करें।
  • आप उस नए पिन के पहले दो अंकों को दर्ज करें जिसे आप क्रिएट करना चाहते हैं।
  • बाकी के दो अंक एसएमएस के जरिये आपको भेजे जाएंगे।
  • इसके बाद पहले दो अंक और मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए मिले दो अंकों एक साथ दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक करें।
    तरह से आपका पिन इंटरनेट बैंकिंग के जरिए जनरेट हो जाएगा।

एसबीआई (SBI) ATM पिन ट्रांजेक्शन को सुरक्षित रखता है इसलिए पिन जरूरी है। इस 4 नंबंर के यूनीक कोड के लिए निम्नलिखित तरीके है:

  • किसी भी कागज पर SBI ATM पिन लिखें
  • SBI ATM पिन किसी को ई-मेल या SMS द्वारा न भेजें
  • SBI ATM पिन को अपने डिवाइस पर स्टोर न करें

किसी भी ATM मशीन में SBI ATM पिन दर्ज करते समय, ध्यान रखें कि कोई आपको पिन दर्ज करते समय देख तो नहीं रहा।

Leave a Comment