BPSC बिहार राज्य के प्राथमिक माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के लिए लगभग 170416 पदों पर भर्ती को लेकर Bihar 7th phase teacher Notification in Hindi 2023? 

आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के लिए (BPSC teacher New Niyamawali 2023 total post?) कुल 170416 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन लिए जाएंगे जो इसी महीने में शुरू हो जाएगी कुल सीटों की संख्या में BPSC ने बदलाव का संभावना बताया है

जो भी अभ्यर्थी BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा देंगे वो ये पहले ही जान ले कि इस BPSC में नेगेटिव मार्किंग है या नहीं ? तो आयोग ने यह बताया है कि हां इसमें नेगेटिव मार्किंग है लेकिन इसमें चौथाई नेगेटिव मार्किंग है

बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा परीक्षा का आयोजन अगस्त महीने में की जाएगी परीक्षार्थी को एक महीना का समय मिलेगा ।