Bihar Birth/Death Certificate New Update: बिहार जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए नई प्रक्रिया लागू अब ऐसे बनेगा सर्टिफिकेट

Table of Contents

Bihar Birth/Death Certificate New Update: बिहार जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए नई प्रक्रिया लागू अब ऐसे बनेगा सर्टिफिकेट

Bihar Birth Death Certificate 2023 New Update

Bihar Birth/Death Certificate New Update :  बिहार सरकार की तरफ से Birth& Death Certificate के लिए नई अपडेट लाई गई है अगर आप बिहार राज्य के निवासी हैं और जन्म मृत्यु  प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं । जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग पदाधिकारियों के द्वारा बनाया जाता है यह हम जानते हैं कि बिहार सरकार की तरफ से नया अपडेट जारी किया गया है उसमें ऐसा कुछ नहीं होगा।

Bihar Birth-Death Certificate New Update अधिकारियों के द्वारा ही जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा अब इस प्रमाण पत्र की स्थिति को देखते हुए इसे अलग-अलग पदाधिकारियों के द्वारा जारी किया जाएगा इसके अलावा जहां अलग आवेदन शुल्क लगता था वहीं अब एक समान आवेदन शुल्क लगेगा। यदि आप चाहते हैं इस आवेदन से जुड़ी  अधिक जानकारी आपको प्राप्त हो तो इस पोस्ट को नीचे तक अवश्य पढ़ें।

Bihar 7th phase teacher new niyamavali: सातवें चरण में शिक्षक की बहाली की नई नियमावली भर्ती के लिए नई नोटिफिकेशन –

Bihar Birth-Death Certificate 2023 New Update : बिहार जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए नई प्रक्रिया लागू अब ऐसे बनेगा सर्टिफिकेट-

Bihar Birth/Death Certificate New Update:-

Post nameBihar Birth-Death Certificate 2023 New Update
Post date02/03/2023
Post typeCertificate New update
Apply ModeOnline/Offline
Who can apply for thisबिहार राज्य के निवासी
ChargeAge wise
Download certificateOnline/Offline
Official websiteClick Here

Atal pension Yojana Me Form apply kaise karen : अटल पेंशन योजना में सरकार दे रही है₹5000 की पेंशन जल्द इस योजना का लाभ लें :-

Birth & Death Certificate apply kaise karen online –

Bihar Birth/Death Certificate New Update:- Birth Certificate (जन्म प्रमाण पत्र): हम जानते हैं कि जन्म प्रमाण पत्र हमारे लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है क्योंकि इसका इस्तेमाल अभी अपने उम्र दिखाने के लिए करते हैं। जन्म प्रमाण पत्र का इस्तेमाल किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल या कॉलेज में अपना नामांकन कराने के समय या किसी भी नौकरी या किसी भी प्रकार के सरकारी काम का आवेदन  लाभ लेने के संदर्भ में करते हैं ।

आजकल कोई भी सरकारी लाभ लेने के समय भी जन्म प्रमाण पत्र का आवश्यकता पड़ती है।

Bihar Birth/Death Certificate New Update:- Death Certificate (मृत्यु प्रमाण पत्र) Death Certificate किसी व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र तब बनता है जब वह इस दुनिया में नहीं रहता है जिससे सब को यह पता चलता है कि उनसे जुड़ी सभी वस्तुओं पर उनके परिवार का हक है। किसी व्यक्ति का मृत्यु हो जाता है तो इसके परिवार के द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया जाता है

मृत्यु प्रमाण पत्र के बिना किसी भी संपत्ति पर  मृतक व्यक्ति के परिवार का अधिकार साबित नहीं किया जा सकता।

इसलिए मृत्यु प्रमाण पत्र का आवश्यक जरूरी माना जाता है।

Bihar Birth-Death Certificate  New Update

Bihar Birth-Death Certificate New Update राजधानी पटना नगर निगम समेत सभी नगर निकायों और ब्लॉक में जन्म मृत्यु रजिस्टर बदल दिया गया है। क्योंकि इसका जिम्मेवारी सांख्यिकी निदेशालय एवं अर्थ अधिकारियों को दिया गया है। जारी अधिसूचना के मुताबिक योजना एवं विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा नगर निगम और

नगर परिषद में सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी, नगर पंचायत और ब्लॉक प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी के द्वारा रजिस्टर किए जाएंगे। जब किसी व्यक्ति का मृत्यु होता है

तो सबसे पहले उसका मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया जाता है जो उसके मृत्यु के 30 दिन के अंदर ही बनाने का नियम रहता है और यह सबसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जिम्मेवारी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का जिम्मेवारी होता है उसके बाद मेडिकल कॉलेज सदर अस्पताल अनुमंडल अस्पताल अस्पताल अधीक्षक इन सभी में से किसी एक के द्वारा आप मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं।

Bihar Birth/Death Certificate New Update:- जन्म प्रमाण पत्र अब तक नगर निगम में चिकित्सा पदाधिकारी नगर परिषद और नगर पंचायत में कार्यपालक पदाधिकारी पंचायतों में पंचायत सचिव रजिस्टर और आंगनवाड़ी सेविका को बनाने का काम सौंपा गया था सभी रजिस्टार अपने 30 दिन के अंदर घटित घटनाओं मैं प्रमाण पत्र जारी करने का अधिकार दिया गया था जो कि प्रमाण पत्र को आंगनवाड़ी सेविका के द्वारा भी बनवा सकते हैं।

Bihar Birth/Death Certificate New Update:
Bihar Birth/Death Certificate New Update:

Application Fees Of Birth & Death Certificate

Bihar Birth/Death Certificate New Update:- यदि किसी व्यक्ति के जन्म या मृत्यु के 21 दिनों के अंदर इसमें आवेदन करते हैं तो आपको इस आवेदन के लिए कोई भी शुल्क नहीं लगेगा birth and death certificate बनवाने के लिए घटना के 21 दिनों के अंदर ही आवेदन कर दें। यदि आप जन्म या मृत्यु की घटना के 21 से 30 दिनों के अंदर आवेदन करते हैं तो आपको ₹2 विलंब शुल्क तथा यदि आप 30 दिन से 1 साल तक आवेदन करते हैं

तो विलंब शुल्क ₹5 देना होगा। इसके बाद अगर आप आवेदन करते हैं तो आपको इस आवेदन के लिए विलंब शुल्क ₹10 चार्ज देने होंगे।

Bihar Birth/Death Certificate New Update:
Bihar Birth/Death Certificate New Update:

Birth & Death Certificate में क्या-क्या जानकारी भरनी होगी?

Bihar Birth/Death Certificate New Update:- जारी नई अपडेट में बिहार सरकार की तरफ से Birth & Death Certificate आवेदन करने पर आपको इसमें क्या-क्या जानकारी भरनी है इसके बारे में हम नीचे विस्तार से बता रहे हैं जो कि इस प्रकार है –

  • जन्म का स्थान।
  • प्रसव की विधि।
  • माता-पिता से जुड़ी जानकारी।
  • माता-पिता की शिक्षा का स्तर।
  • माता पिता का व्यवसाय।
  • माता की उम्र।
  • बच्चे का वजह (जन्म के समय)
Bihar Birth/Death Certificate New Update:
Bihar Birth/Death Certificate New Update:

Bihar Birth- Death Certificate New Update Required Documents

Bihar Birth/Death Certificate New Update 2023 :- Bihar Birth- Death Certificate kaise apply karen जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए इसमें कौन-कौन से महत्वपूर्ण दस्तावेज लगेंगे इसकी जानकारी हम आपको नीचे सूची के द्वारा बता रहे हैं जो इस प्रकार है:-

  • माता-पिता का आधार।
  • माता-पिता का आवास प्रमाण पत्र।
  • अमिता का फोन नंबर।
  • अस्पताल की रसीद (यदि बच्चा अस्पताल में पैदा हुआ हो)।
  • हलफनामा (यदि बच्चा घर में पैदा हुआ हो) ।

How to Apply For Bihar Birth Death Certificate 2023 New Update(India.gov.in portal)

Bihar Birth/Death Certificate New Update:- यदि आप के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके बारे में नीचे कुछ स्टेप्स बताए गए हैं जिसका लिंक (India.gov.in portal) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इसमें आवेदन करने से पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया जिसके माध्यम से आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं

  • इसके बाद आपको user ID और password दिया जाएगा जिसके माध्यम से आपको इसमें लॉग इन करना होगा |
  • इसके बाद आपको  Birth certificate/Death Certificate के लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Application form खुलकर आ जाएगा, जिसमे पूछी गयी सभी जानकारों को आपको सही सही भरना होगा |
Bihar Birth/Death Certificate New Update:
Bihar Birth/Death Certificate New Update:
  • उसके बाद इसमें मांगे गए सभी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड कर सबमिट पर क्लिक कर देना होगा |
  • इस प्रकार आपका आवेदन Bihar Birth-Death Certificate 2023 (CRSORGI Portal) के लिए आसानी से हो जाएगा |

Leave a Comment