Table of Contents
Bihar Government Job 2023 : पंचायती स्तर पर बंपर बहाली, लेखपाल साहित्य सहायक कार्यपालक सहायक डाटा एंट्री ऑपरेटर की होगी बहाली।
Bihar Government Job 2023 बिहार सरकार ने बिहार राज्य से पास किए गए सभी जेई बाली बिहार के संस्थान से पास किए हुए बिहार के छात्रों के लिए अच्छी खबर जिसमें ग्राम पंचायत व कचहरी में 9029 पदों पर होगी नियुक्ति साथ ही प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के 266 पदों पर भी नियुक्ति की जाएगी आप सबको बता दूं कि बिहार के पंचायतों में लेखपाल डाटा एंट्री ऑपरेटर सचिव एवं अन्य पदों के लिए कुल bihar job online मिलाकर 9029 पद है जिस पर जल्द ही नियुक्ति की जाएगी |
जिसमें से 7017 पदों पर लेखपाल सोसाइटी सहायक और 326 कार्यपालक सहायक सहरसा एंट्री ऑपरेटर साथ ही ग्राम कचहरी में 1420 ग्राम कचहरी सचिव के पद शामिल है जो जल्द ही सरकार के नया नियमावली के अनुसार भर्ती ली जाएंगी इस नई नियमावली के अनुसार जो पंचायती राज में नियुक्तियां होनी है उसमें श्री सिंह ने बताया कि 1420 ग्राम कचहरी सचिवों का नियोजन होगा जिसमें से कुछ नगरपालिका के क्षेत्र में सम्मिलित करने के कारण जिन ग्राम पंचायतों का अस्तित्व समाप्त हो गया है |
Bihar Government Job 2023 वहां पर कार्य कर चुके कचरी सचिवों को नई नियुक्ति में अनुभव के आधार पर वेटेज किया जाएगा श्री सिंह ने बताया कि राज में कुल 2000 नए पंचायत सरकार भवन बनाने का फैसला किया है मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण स्थानीय अभियंत्रण संगठन के माध्यम से भूमि चिन्हित कर ली जाएगी भावनाओं में ही वहां के बैंकों के लिए भी जगह दी जाएगी नए भवन का डिजाइन भी बदला गया है|
अब हर भवन निर्माण में दो करोड़ खर्च होंगे साथी श्री सिंह ने यह भी बताया है कि पंचायती राज विभाग की तरफ से यह भर्ती 9029 पदों के लिए निकाली जाएगी और इसके तहत लगभग भर्ती Bihar panchayati Raj vecancy 2023 में चार अलग-अलग प्रकार के पदों पर होगी भर्ती अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक की योग्यता Bihar Panchayati Raj New Requirement 2023 भी रखी जाएगी और इन सभी अलग-अलग पदों के लिए विज्ञापन जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे|
जो भी अभ्यर्थी इसमें Bihar Panchayati Raj Department Vacancy 2023 New Update में आवेदन करना चाहते हैं तो वह आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आवेदन इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े हैं अच्छा से और समझे फिर वह अपना आवेदन आसानी से Bihar Panchayati Raj Department New Bharti 2023 में अपना आवेदन कर सकते हैं।इसलिए पदों की संख्या बढ़ाई गई है। इन्हें 20 हजार नियत वेतन मिलेगा। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बी-कॉम होगी। एमकॉम तथा सीए (इंटर) करने वालों को 20 अंकों का बोनस मिलेगा। चयनितों को तीन माह में एमएस वर्ड, एक्सल और टैली आदि में दक्षता प्राप्त करनी होगी।
Bihar Panchayati Raj department Bharti 2023 Overviews
पंचायती स्तर पर बंपर बहाली बिहार पंचायती राज डिपार्टमेंट में आवेदन करने के लिए मुख्य बातें जो ध्यान में रखने योग्य कुछ इस प्रकार है जो भी आवेदक upcoming bihar govt. jobs का आवेदन करना चाहते हैं वह डिटेल नीचे देखें।
Post Name | Bihar Panchayati Raj Department Vacancy 2023 : बिहार पंचायत राज विभाग में 9029 पदों पर भर्ती ,लेखापाल , डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं अन्य पदों पर होगी बहाली |
Post Date | 25/05/2023 |
Post Type | Job Vacancy |
Total Post | 9029 |
Vacancy Post Name | लेखापाल सह आईटी सहायक , सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर , प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी और ग्राम कचहरी सचिव |
Start Date | Updated Soon |
Last Date | Updated Soon |
Apply Mode | Updated Soon |
Official Website | https://state.bihar.gov.in/biharprd/CitizenHome.html |
Vacancy Short Details | ये भर्ती 9029 पदों के लिए निकाली जाएगी | इसके तहत भर्ती चार अलग-अलग प्रकार के पदों पर लिए जायेगे | क्योकि ये भर्ती अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए निकाली जाएगी इसलिए इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग रखी जाएगी | इन पदों पर भर्ती को लेकर विज्ञापन 2 महीने के भीतर जारी कर दिये जायेगे | |
Bihar Panchayati Raj Department Vecancy 2023 Post Details
Bihar Government Job 2023 बिहार पंचायती राज डिपार्टमेंट में आवेदन करने वाले जो भी अभ्यर्थी वाह इसका पोस्ट डिटेल यहां से देख सकते हैं सभी पोस्ट अलग-अलग संख्या में है कुल चार अलग-अलग पोस्ट है सबकी अलग-अलग संख्या में भर्ती होनी है।
Post Name | Number of post |
लेखापाल सह आईटी सहायक | 7017 |
सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर | 326 |
प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी | 266 |
ग्राम कचहरी सचिव | 1420 |
Total number of post | 9029 |
Bihar Panchayati Raj Department Vecancy 2023 Education Qualification
Bihar Government Job 2023 मुझे व्यक्ति जो बिहार पंचायती राज डिपार्टमेंट में अपना आवेदन करना चाहते हैं और वह इन पदों की योग्यता के बारे में जानना चाहते हैं उनके लिए सबसे शैक्षणिक योग्यता का पूरा डिटेल कुछ इस प्रकार है जिसका नीचे हम कॉलम के हिसाब से बताने जा रहे हैं कि किस पद के लिए कितनी योग्यता चाहिए और अधिक जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़े।
शैक्षणिक योग्यता : आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान 10+12 वीं पास स्नातक या पद से सम्बंधित डिग्री समकक्ष होना चाहिए योग्यता विस्तृत अधिसूचना देखे|
Bihar Panchayati Raj Department Vecancy 2023 Age Limit
Bihar Government Job 2023 बिहार पंचायती राज वेकेंसी आवेदन करने वाले आवेदकों का age limit क्या होगी? आप सभी को बता दूं कि ग्राम कचहरी सचिवों और कुल 4 पदों के लिए आवेदन बिहार पंचायती राज विभाग भर्ती 2023 करने वाले आवेदकों को उसका एज लिमिट क्या होना चाहिए श्री सिंह ने बताया है कि इसके लिए उम्र सीमा तय नहीं की गई है इसके लिए भी जल्द bihar government (सरकारी विभाग बिहार) अपडेट दी जाएगी की उम्र सीमा क्या होनी चाहिए।
उम्र सीमा : आवेदक का न्यनतम उम्र 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 45 वर्ष निर्धारित किया गया हैं. उम्र सीमा में छूट से जुड़ी जानकारी विभागीय विज्ञापन में प्राप्त कर सकते हैं.
Bihar Panchayati Raj Department Vacancy 2023 Important Link
Home website | CLICK HERE |
Official website | CLICK HERE |