Table of Contents
PF Account Balance Online Check घर बैठे अपना PF Balance कैसे चेक करें 2023-24।
PF Account Balance Online Check साथियों अगर आपको किसी कंपनी के द्वारा या कोई भी Salary से रुपया आपको Account में मिल रहा है और कंपनी या कोई भी सरकारी Salary से रुपया कंपनी और सरकारी नियम के अनुसार जो रुपया कटकर आपके PF Account मैं जा रहा है या नहीं वह आप आसानी से घर बैठे बैठे कैसे चेक कर सकते हैं इस बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जो भी व्यक्ति अपना पैसा पीएफ अकाउंट में जा रहा है या नहीं चेक करने के लिए वह अपना मोबाइल नंबर से चेक कर सकते हैं |
यदि आप अपने पीएफ अकाउंट से संबंधित UN Number जनरेट करने से लेकर अपने पीएफ निकासी तक की संपूर्ण जानकारी आपको हम यहां देने जा रहे हैं। आपका पीएफ अकाउंट का रुपया कहां जा रहा है | कब आया है यह सब जानकारी आपको कहां से मिलेगा। यह सब जानकारी लेने के लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना पड़ेगा और सारे स्टेप को फॉलो करते हुए आप अपना PF का Balance चेक कर सकते हैं।
ऑनलाइन पीएफ कैसे चेक करें?, ई पीएफ कैसे चेक करें?, पीएफ अकाउंट चेक?, पीएफ का पैसा चेक करना है?, पीएफ बैलेंस चेक 2023, पीएफ चेक करने का सबसे आसान तरीका है। जो भी अपना पीएफ खाता का डिटेल देखना चाहते हैं उन सभी को s.m.s. के माध्यम से जो करना होगा कर बैठे बैठे अपना पीएफ अकाउंट PF (Account) Balance Online Check बैलेंस चेक कर सकते हैं|
How to Check PF Account Balance? पीएफ अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें?
PF (Account) Balance Online Check पीएफ का रुपया चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपना अकाउंट नंबर रजिस्टर करना होगा आप मिस कॉल के जरिए से अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं कि पीएफ में कितना बैलेंस जमा हुआ है और इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन से घंटी बजाना होगा अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर 011 2290 1406 पर मिस कॉल करना होगा जैसे ही आप कॉल लगाइए गा और रिंग होने के बाद आपका फोन कट जाएगा फिर उसके बाद जस्ट आपको EPF बैलेंस समेत आपके अकाउंट की सभी जानकारी आपको मैसेज के द्वारा मिल जाएगा |
जिससे आप देख सकते हैं किस महीना में कितना पीएफ बैलेंस आया है। सबसे पहले आपको ही आंखों के सदस्य अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से s.m.s. भेजकर भी अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं इसके लिए EPFO सदस्यों को अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मैसेज करके चेक करना होगा जिओ यह तो के द्वारा यह सर्विस 10 भाषाओं में उपलब्ध कराया गया है।
पीएफ चेक करने के लिए मोबाइल नंबर कौन सा है?
PF (Account) Balance Online Check जो भी व्यक्ति अपना पीएफ बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो उनको सबसे पहले रजिस्टर मोबाइल नंबर से SMS भेज कर 77 3829 9899 पर मैसेज में आपको लिखना होगा EPFOHO UAN HIN लिखकर भेजना होगा | PF (Account) Balance Online Check Kaise Karen फिर आपको कुछ ही समय के बाद आपके मोबाइल पर EPF Balance का पूरा जानकारी आपका सामने आ जाएगा।
How to check total EPF Balance ।ईपीएफ पासबुक में टोटल बैलेंस कितना है?
PF (Account) Balance Online Check जितने भी व्यक्ति अपना ईपीएफ पासबुक में टोटल बैलेंस की जानकारी लेना चाहते हैं उन सब को टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल करके चेक कर सकते हैं और आपको अपने पीएफ खाते की जमा राशि s.m.s. के दरिया मिल जाएगा PF (Account) Balance Online Check और आप यह भी जान लेती आप जो एसएमएस के जरिए चेक करेंगे उसमें पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपका UAN नंबर आपके बैंक अकाउंट पेन और आधार नंबर चिलिंग होना चाहिए तभी आप अपना सब कुछ चेक कर सकते हैं s.m.s. के जरिए।
बिना पासवर्ड के माध्यम से कैसे पीएफ बैलेंस चेक करें?
pf balance check number जैसा की आप सभी को बता दो कि आप अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस बिना पासवर्ड का भी चेक कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर से 99 66044 425 पर मिस कॉल करना होगा | मिसकॉल कुछ ही देर बाद आपके पीएफ अकाउंट का बैलेंस का जानकारी भेज दिया जाएगा।
अपना पीएफ नंबर कैसे पता करें SMS के द्वारा?
जो भी व्यक्ति अपना बीएफ नंबर पता करना चाहते जिस को पता नहीं है कि उसका पीएफ नंबर क्या है वह अपना पीएफ नंबर पता कर सकते हैं उनको सबसे पहले 77 3829 9899 पर एसएमएस भेजकर भी पता कर सकते हैं UAN नंबर फिर आप अपना सब कुछ कर सकते हैं कुछ इस प्रकार से
- रजिस्टर मोबाइल पर एसएमएस टाइप करिए EPFOHO UAN ENG इससे आपको अंग्रेजी में भाषा में मैसेज आएगा।
- इसे बदलने के लिए या किसी भी भाषा में प्राप्त करने के लिए s.m.s. में लास्ट में उस भाषा का शार्ट नाम लिखना पड़ेगा।
- टाइप किए हुए मैसेज को EPFO की ओर से जारी मोबाइल नंबर 7738299899 पर सेंड कर दीजिए।
आधार नंबर से पीएफ कैसे चेक करें?
PF (Account) Balance Online Check जैसा कि आप सभी को बता दूं कि जो भी अपना पीएफ का जानकारी लेना चाहते हैं वह सभी अपना आधार कार्ड नंबर से भी अपना पीएफ अकाउंट How to PF (Account) Balance Online Check का जानकारी ले सकता है हम बताने जा रहे हैं कि आप कैसे अपने आधार नंबर से पीएफ अकाउंट की जानकारी ले सकते हैं , PF (Account) Balance Online Check आपका आधार आपके EPF अकाउंट से लिंक आया नहीं।
- सबसे पहले आपको EPF पोर्टल पर जाना होगा।
- उसमें आपको अपना UAN और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा।
- अब आपका अकाउंट खुलेगा वहां ADHAR ढूंढना होगा।
- जब आपको अपने आधार नंबर के आगे Verified ( DEMOGRAPHIC) लिखा मिलता है तो उसका मतलब आपका EPF अकाउंट आधार से लिंक है।
आधार कार्ड से PF नंबर कैसे निकाले?
PF (Account) Balance Online Check जैसा कि आप सभी जानते हैं क्या आजकल आधार से ही सब कुछ हो रहा है तो आप अपना आधार नंबर से PF नंबर कैसे पता करेंगे बता दूं कि आप अपना PF नंबर जिस को पता नहीं है वह अपना पीएफ नंबर निकाल सकते हैं आधार कार्ड के माध्यम से
- सबसे पहले आपको UAN Portal पर जाना होगा।
- फिर आपको Now Your UAN पर क्लिक करना होगा।
- तब आपको UAN लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- उसके बाद आपको OTP वेरीफाई करना होगा।
- फिर आपको Aadhar के विकल्प सिलेक्ट करना होगा।
- उसके बाद आपको Show My UAN/PF पर क्लिक करके आप आसानी से चेक कर सकते हैं।
Umang app se PF kaise check Karen उमंग एप से पीएफ कैसे चेक करें? पीएफ बैलेंस चेक करने वाला एप्स ।
PF Account Balance Online Check जैसा कि आप सब जानते हैं कि पीएफ का बैलेंस चेक करने के लिए आप एक ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि Play Store में आपको मिलेगा PF Account Balance Online Check Karne Ke Liye Kon Sa App Haiअपना पीएफ का कोई भी जानकारी लेने के लिए आपको PLAY STORE से UMANG APP डाउनलोड करना होगा
पीएफ अकाउंट उमंग एप्स कैसे चेक करेंगे।
- आपको Umang App खोलना होगा इसमें categories में दूसरा ऑप्शन Social Security & Pensioners पर क्लिक करना होगा।
- जिसमें आपको EPFO के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपके सामने नए टैब में View Passbook पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपको नई टेब में UAN Number डालकर नीचे Get OTP पर क्लिक करना होगा।
- आपके PF Account से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एक OTP प्राप्त होगा और उसे नीचे Enter OTP ऑप्शन मे टाइप करके “Submit” बटन पर क्लिक करेंगे।
- इसके बाद नए पेज पर आपका PF Member ID दिखाई देगा, इस पर क्लिक करेंगे।
- इसके बाद आपका PF Passbook ओपेन हो जाएगा और आप अपना PF Balance व Member ID Details चेक कर सकते हैं।
- इसके साथ ही आप नीचे Download ऑप्शन पर क्लिक करके अपना पीएफ पासबुक डाउनलोड भी कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले आपको उमंग ऐप को डाउनलोड करना होगा।
- इसके बाद अपने फोन नंबर को रजिस्टर करें और ऐप में लॉगिन करें।
- टॉप लेफ्ट कॉर्नर में दिए गए मेन्यू में जाकर ‘Service Directory’ में जाएं।
- यहां ईपीएफओ विकल्प को सर्च करके क्लिक करें।
- यहां View Passbook में जाने के बाद अपने UAN नंबर और OTP के जरिए बैलेंस देख लें।
बिना UAN नंबर PF कैसे चेक करें | बिना पासवर्ड के पीएफ कैसे चेक करें? | यूएएन पासवर्ड के बिना पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें | बिना पासवर्ड के यूएएन नंबर से पीएफ बैलेंस चेक करें
PF Account Balance Online Check बिना पासवर्ड के पीएफ कैसे चेक करें (How to Check PF Balance without UAN Password in Hindi): यदि आप बिना पासवर्ड के पीएफ चेक करना चाहते हैं,PF Account Balance Online Check तो इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके पीएफ अकाउंट से लिंक या रजिस्टर्ड होना चाहिए, जिससे कि मोबाइल नंबर पर ओटीपी (OTP) या मैसेज प्राप्त किया जा सके।pf balance check with uan number
- EPFO वेबसाइट के जरिए आपको अपना पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपको epfindia.gov.in पर विजिट करना होगा।
- दूसरे स्टेप में आपको यहां पर जाकर ‘ क्लिक हेयर टू नो योर ईपीएफ बैलेंस के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- तीसरे स्टेप में आपको epfoservices.in/epfo/ के पेज पर भेज दिया जाएगा।
यदि आपका मोबाइल नंबर आपके पीएफ अकाउंट से लिंक है, तो ऐसे में पीएफ बैलेंस (PF Balance) चेक करने के लिए आपके पास अन्य दों विकल्प भी मिल जाते हैं, जिसके बारे में आगे बताया गया है।
- मोबाइल पर मैसेज या SMS द्वारा अपना पीएफ बैलेंस चेक करना।
- मोबाइल से मिस कॉल द्वारा अपना पीएफ बैलेंस चेक करना।