OBC Non Creamy Layer Certificate Online Apply नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट कैसे बनाएं 8 लाख रुपैया का सलाना से कम हो।

OBC Non Creamy Layer Certificate Apply Online नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट कैसे बनाएं ?

OBC Non Creamy Layer Certificate Online Apply नन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट ऑनलाइन बनाने के लिए आपके परिवार का सालाना इनकम 8 लाख से कम होना चाहिए तब ही आप अपना नन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं नन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र बनाने के लिए आप RTPS Counter के माध्यम से भी बनवा सकते हैं लेकिन अगर आपको जल्दी है कि मेरा OBC नन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट जल्दी बन जाए तो इसके लिए आप ऑनलाइन के माध्यम से भी बनवा सकते हैं OBC non creamy layer certificate online apply kaise karen ? नन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट उन लोगों के लिए है|

जिनके परिवार की इनकम सालाना ₹800000 से कम होना चाहिए तभी वह इन लाभ का आनंद लेने के पात्र हैं OBC क्रीमी लेयर उन लोगों के लिए है जो 800000 से अधिक कमाते हैं जो लोग इस श्रेणी में आते हैं वह ओबीसी श्रेणी के लाभों का आनंद लेने के पात्र नहीं है भले ही वह OBC श्रेणी की कास्ट सूची में हो तब भी वह उनका लाभ नहीं ले सकते हैं । OBC नॉन क्रीमी लेयर इस श्रेणी के उन लोगों को संदर्भित करता है|

जिनकी वार्षिक आय 800000 से कम हो । नंन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट कैसे बनता है? जो लोग अपना क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट बनवाना चाहते हैं उन सभी को बता दूं कि वह अपना नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट ऑनलाइन के माध्यम से भी बनवा सकते हैं या अपने ब्लॉक के आरटीपीएस काउंटर पर जाकर भी obc non creamy layer form bihar बनवा सकते हैं इसके लिए आपको भारतीय नागरिक होना चाहिए और आपकी उम्र 40 वर्ष से कम भी होना चाहिए |

साथ ही माता-पिता को रोजगार में होना चाहिए और आय का कोई अन्य स्रोत नहीं होना चाहिए यह संभव है कि आप योग्य हो सकते हैं भले ही आपके माता-पिता की आय इससे कम हो ।

OBC Non Cremy Layer  Certificate Online Apply Bihar के लिए किन दस्तावेजो की जरुरत होगी?

  • आवेदक का शपथ-पत्र
  • आवास प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • आय प्रमाण-पत्र
  • सिंचित जमीन का प्रतिशत (बिहार सरकार के सिलिंग कानून के अंतर्गत) आदि।

OBC Creamy Layer: ओबीसी क्रीमी लेयर की सीमा कितनी है?

OBC Non Creamy Layer Certificate Online Apply अगर आप यह जानना चाहते हैं कि ओबीसी Non क्रीमी लेयर की सीमा कितनी है तो आप सबसे पहले उनका परिवारिक सलामा इनकम ₹800000 से कम होना चाहिए अगर ओबीसी कैंडिडेट के माता-पिता का एनुअल इनकम ₹800000 से अधिक है तो उसे आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। अन्य पिछड़ा वर्ग OBC मैं क्रीमी लेयर का निर्धारण 8 लाख रुपैया का सलाना आय के आधार पर होता है।

क्रीमी लेयर में कौन-कौन आता है? क्रीमी लेयर और नॉन क्रीमी लेयर क्या है?

OBC Non Creamy Layer Certificate Online Apply सरकार के द्वारा लागू किए गए नियम के अनुसार क्रीमी लेयर में आने वाला व्यक्ति जिसका आठ लाख से ऊपर की आय वाला कोई भी व्यक्ति क्रीमी लेयर के अंदर आता है। लेकिन प्रतिवर्ष 800000 से कम की Income आपको नन क्रीमी लेयर के अंदर आता है ।

Benefits of OBC Non Creamy Layer? नॉन क्रीमी लेयर का क्या लाभ है?

OBC Non Creamy Layer Certificate Online Apply नंद क्रीमी लेयर में आने वाले पिछड़ा वर्ग का एक श्रेणी है जिन लोगों और परिवारों का आय स्रोत निम्न वर्ग में आता है इस श्रेणी में आने वाले लोगों को आरक्षण का लाभ मिलता है इसके चलते वह ओबीसी के लिए नौकरियों और शिक्षा में 27 फ़ीसदी आरक्षण का हिस्सा बनने का हकदार होता है।

OBC NCL Certificate Online Apply Bihar – महत्वपूर्ण लिंक्स

NCL Certificate Apply Online बिहार सरकारकेंद्र सरकार 
Jati,Income,Nivas Certificate Online ApplyClick Here 
EWS Certificate Apply Online
Link-1  | Link-2  
Join Our Telegram GroupClick Here
Official WebsiteClick Here

नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट कौन बनाता है?

कोई भी व्यक्ति यदि सेंट्रल गवर्नमेंट के ग्रुप बी के तहत काम करता है और यदि उनके पेरेंट्स के पास इनकम का एक फिक्स जरिया नहीं है वह नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट बनाता है | तो वे non creamy layer certificate bihar आवेदन कर सकते हैं आठ लाख से ऊपर की आय वाला कोई भी व्यक्ति क्रीमी लेयर के अंदर आता है लेकिन प्रतिवर्ष 800000 से कम की इनकम आपको नन क्रीमी लेयर के अंदर आता है। वह नॉन क्रीमी दस्तावेज़ बनाता है|

Non creamy layer certificate online kaise Banaen

OBC Non Creamy Layer Certificate Online Apply नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट ऑनलाइन बनाने के लिए सबसे पहले आपको इनके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा non creamy layer certificate online apply? / non creamy layer certificate kaise banaen? / Non creamy layer certificate kaise apply Karen? ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको सामान्य प्रशासन का विभाग दिखाई देगा। नन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट घर बैठे कैसे बनाएं ?

OBC नॉन-क्रीमी लेयर पात्रता मानदंड (Eligibility Documents)

OBC Non Creamy Layer Certificate Online Apply सरकार ने इस बात को स्पष्ट रूप से घोषित किया है कि इन वर्गों के अंतर्गत केवल उन्हीं लोगों को शामिल किया जाना चाहिए, जो सचमुच उसके दावेदार हैं इसीलिए सरकार ने कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भी शामिल की है –

  • आवेदक का भारत का निवासी होना आवश्यक है।
  • ओबीसी सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आवेदक के किसी परिवार के व्यक्ति का जिससे उनका खून का रिश्ता हो उनके पास ही
  • सर्टिफिकेट पहले से होना चाहिए।
  • आवेदक को अपने राज्य का एक परमानेंट निवासी होना बेहद आवश्यक है।
  • आवेदक को यह निश्चित करना होगा कि ओबीसी क्रीमी लेयर में शामिल ना हो।
  • अगर आप इस एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में फिट होते हैं तो आप इस सर्टिफिकेट को प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Non creamy layer certificate online kaise Banaen नॉन क्रीमी लेयर कैसे बनांते है ?

  • Non Creamy Layer Certificate Online Apply करने के लिए अपने राज्य की गवर्नमेंट पोर्टल पर विजिट कीजिये,
OBC Non Creamy Layer Certificate Online Apply
OBC Non Creamy Layer Certificate Online Apply
  • नया खाता बनाने के लिए New Registration कीजिये,
  • लॉग इन बन जाने पर Login कीजिये,
  • लिस्ट में Non-Creamy Layer Certificate चुनिए,
OBC Non Creamy Layer Certificate Online Apply
OBC Non Creamy Layer Certificate Online Apply
OBC Non Creamy Layer Certificate Online Apply
OBC Non Creamy Layer Certificate Online Apply
  • Apply पर क्लिक करना होगा,
  • आवेदक का नाम, पता जैसी जरुरी जानकारी भरिये,
  • submit करने के बाद Attach Annexure पर rtps bihar क्लिक कर शपथ पत्र,
  • आवासीय प्रमाण पत्र , जाती प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र स्कैन कर attach करना होगा, जब सब attach हो जायेगा |
  • ऊपर दिए गए डाक्यूमेंट्स अपलोड कीजिये,
  • उसके बाद save annexure पर क्लिक करना होगा।
  • अंत में submit करना होगा जिसके बाद आवेदन का रसीद मिल जायेगा जिस पर एप्लीकेशन नंबर के साथ सभी जानकारी होगा इसके अलावा इसी रसीद पर कब डाउनलोड कर सकते है वो भी जानकारी लिखा हुआ मिल जायेगा

OBC Non Creamy Layer Certificate Online Apply नॉन क्रीमी लेयर ऑनलाइन एप्लीकेशन करने पर 21 दिन की समय सीमा होती है. जब 21 दिन बित जायेंगे एप्लीकेशन लॉग इन करके सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है How To Online Apply Non creamy layer certificate/OBC Non Creamy Layer Certificate Online Apply जल्दी ऑफलाइन एप्लीकेशन rtps.bihar.gov.in 2023 करने पर यह सर्टिफिकेट मिल जाता है उतनी जल्दी ऑनलाइन मे नहीं बनेगा. फिर भी अगर आप चाहते है तो हम आपके लिए यह प्रक्रिया बता है

Leave a Comment